Sunday, 7 June 2020

क्या भारत में फिर से लगेगी लॉकडाउन की पाबंदियां? मिल रहे हैं ऐसे संकेत

इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार तेज से बढ़ती जा रही है। यह सरकार और देश की जनता के लिए बड़ी चिंता की बात है। केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन में बड़े स्तर पर छूट दे दी है। अब इसे चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, लेकिन जिस प्रकार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए तो यही लग रहा है कि सरकार लॉकडाउन की पाबंदियों को फिर से लागू कर सकती है।





कांग्रेस को राज्यसभा चुनावों से पहले लगा ये बड़ा झटका, अब इस नेता ने दे दिया इस्तीफा



देश में अनेक क्षेत्र खुलने के बीच कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी कारण पिछले एक सप्ताह हफ्ते में 60,000 से अधिक मामले बढ़े हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तो अब चिकित्सा क्षेत्र विशेषज्ञों को यहीं लग रहा है कि अगर हालात नियंत्रण से बाहर हुए तो लॉकडाउन की पाबंदियों को फिर से लागू किया जा सकता है।





किम जोंग उन की बहन की एक धमकी से झुक गया ये देश, माननी पड़ी ये बात



देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब एक लाख 28 हजार के पार पहुंच चुकी है। जबकि साढ़े छह हजार लोगों की ये वायरस जान ले चुका है। राजस्थान में भी कोरोना मरीजों की संख्या अब दस हजार के पार पहुंच चुकी है।