इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस का कहर अभी दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका में ही देखने को मिल रहा है। अभी कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में दुनिया की महाशक्ति अमेरिका पहले स्थान पर है।
क्या भारत में फिर से लगेगी लॉकडाउन की पाबंदियां? मिल रहे हैं ऐसे संकेत
अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि भारत और चीन में भी अधिक टेस्ट कराए जाएं, तो वहां भी ज्यादा मामले सामने आएंगे।
इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अब तक दो करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। जबकि भारत में 40 लाख लोगों की ही कोरोना जांच हुई है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर सही प्रकार से जांच की जाती तो भारत में अमेरिका से अधिक कोरोना संक्रमित लोग होते।
कांग्रेस को राज्यसभा चुनावों से पहले लगा ये बड़ा झटका, अब इस नेता ने दे दिया इस्तीफा
अमेरिका स्थित जॉन हॉपकिंस कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार, दुनिया की महाशक्ति अमेरिका में 19 लाख कोरोना मरीज हैं। जबकि भारत में यह संख्या दो लाख से आगे निकल चुकी है। भारत में अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।