इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से लॉकडाउन में अब छूट का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। सरकार ने धीरे-धीरे इसे समाप्त करने की अपनी ओर से कवायत शुरू कर दी है। इसी के तहत केन्द्र सरकार ने कुछ मामलों में निर्णय लेने का अधिकार राज्यों पर छोड़ दिया है।
इतने पढ़े लिखे हैं पीएम मोदी, इस विषय में प्रथम श्रेणी से पास की एमए
लॉकडाउन-5 में अब अशोक गहलोत ने ले लिया ये बड़ा निर्णय
इसी को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने स्कूल-कॉलेज व यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई शुरू कराने का बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए एक व्यवस्था तैयार की है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुज्जर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण एक जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई प्रारम्भ करवाई जाएगी।
इसके 15 दिनों बाद छठी, सातवीं, आठवीं और नौवीं कक्षा की पढ़ाई प्रारम्भ करवाई जाएगी। जबकि प्राइमरी कक्षाओं की पढ़ाई अगस्त से शुरू हो सकेगी। इन कक्षाओं को शिफ्ट में चलाया जाएगा। पढ़ाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जबकि कॉलेजों में अगस्त से शैक्षिक सत्र प्रारम्भ हो सकेगा।हालांकि अभी तक केन्द्र सरकार ने इस संबंध में किसी भी प्रकार की गाइडलाइन जारी नहीं की है।