जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण लगतार बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने महत्वपूर्ण फै सला लेते हुए आठ जून से प्रदेश में धार्मिक स्थान नहीं खोलने का निर्णय लिया है।
अब राजस्थान में इस प्रकार होगा राशन का वितरण, सरकार ने दिए ये निर्देश
राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन 1 को लेकर अपनी नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके अनुसार प्रदेश में मंदिरों के कपाट 8 जून को नहीं खुलेंगे। हालांकि सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देेते हुए इस दिन से होटल, रेस्टोरेंट और शोपिंग मॉल को खोलने की छूट दे दी है। साथ ही अशोक गहलोत सरकार ने सख्त शर्तों के साथ कल्ब भी खोलने की स्वीकृति दी है।
अब इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दे दिए सख्ती बरतने के निर्देश, लोग नहीं माने तो...
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने लॉकडाउन के पांचवें चरण की संशोधित गाइडलाइन जारी की है। हालांकि सरकार ने छूट देने के साथ ही यह भी बोल दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर नई गाइडलाइन का पालन सख्त तौर पर सभी को करना होगा। सरकार ने होटल और रेस्टोरेंटों को लेकर विशेष नियम लागू किए हैं। इस दौरान लोगों को मास्क का उपयोग करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का विशेष रूप से पालन करना होगा।