Sunday, 7 June 2020

रितेश पांडेय का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ रिलीज होते हुआ वायरल

भोजपुरी सुपर स्‍टार रितेश पांडेय और मधु शर्मा स्‍टारर का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ आज यशी फिल्‍म्‍स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। यह गाना रिलीज होते ही वायरल भी हो गया है। अब तक इस गाने को 2 लाख से भी अधिक लोगों ने देख लिया। इस गाने में खास यह है कि गाने की शूटिंग दुबई में हुई है। गाने में रितेश पांडेय और मधु शर्मा की केमेस्‍ट्री कहर ढाने वाली है। इस गाने का इंतजार भोजपुरी ऑडियंश को बहुत पहले से था, जिसे वजह से…