Sunday, 7 June 2020

गोविंदा को पसंद आई भांजे विनय आनंद का नया अलबम

गोविंदा के भांजे विनय आनंद और सिंगर देवी का नया अलबम ‘सईंया बनादS बेबी डॉल हो’ यूट्यूब पर हो रहा वायरल भोजपुरी के जानेमाने फिल्‍म कलाकार विनय आनंद और बिहार की बेटी देवी, जिनके कई अलबम हमलोग सुन चुके और सभी सुपर हिट हो चुके हैं – का नया अलबम ‘सईंया बनादS बेबी डॉल हो’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। यह अलबम कुछ दिनों पहले ही फ्लाइंग हॉर्स म्‍यूजिक इंटरटेंमेंट पर रिलीज हुआ था, जिसमें विनय आनंद की भी भागीदारी है। अब इस गाने को भोजपुरी ऑडियंस ने…