सांसद व भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और रानी चटर्जी को स्टारडम देने वाली पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ का रीमेक ‘ससुरा बड़ा पइसावाला 2’ इसी महीने 21 फरवरी को रिलीज होगी। उससे पहले फिल्म के निर्माता – निर्देशक अजय सिन्हा और नायक अथर्व सिंह ने पटना में बिहार के महामहिम राज्यपाल फागु चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महामहिम राज्यपाल से आशीर्वाद लिया। बाद में उन्होंने बताया कि महामहिम से आज उनकी शिष्टाचार मुलाकात हुई। इस दौरान महामहिम ने फिल्म की सफलता की कामना की और ढ़ेर सारी शुभकामनाएं भी दी। वहीं, महामहिम राज्यपाल से मुलाकात…
Home
नवीनतम गपशप
भोजपुरी
शीर्ष आलेख
महामहिम राज्यपाल से मिले ‘ससुरा बड़ा पइसावाला 2’ के निर्माता – निर्देशक अजय
सिन्हा व नायक अथर्व सिंह