Monday, 8 June 2020

7 दिन 7 नाटक : इस महिला दिवस पर ज़ी थियेटर मनायेगा स्टोरीज़ ऑफ स्ट्रेंथ का जश्न

महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी रही हैं, चाहे वह रील हो या रियल। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ज़ी थिएटर, टाटा स्काई थियेटर पर 7 दिलचस्प नाटकों के माध्यम से स्टोरीज़ ऑफ स्ट्रेंथ का जश्‍न मनायेगी। एक सप्‍ताह तक चलने वाला यह उत्‍सव  7 मार्च 2020 से शुरू होगा, जो भारतीय महिलाओं और समाज में उनके योगदान को स्वीकार करता है। ये सात नाटक हैं : डॉल्‍स हाउस, गुड़िया की शादी, शिरीन शाह, सकु बाई, अग्निपंख, व्हाइट लिली एंड नाइट राइडर और ह्वेयर डिड आई लिव माय पुरदाह? बाहर के सभी…