Monday, 8 June 2020

लव आज कल

ये लव न आज चलेगा न कल,,,फ़िल्म समीक्षक इदरीस खत्री द्वारा,,लेखक निर्देशकइम्तियाज अलीअदाकार:-कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, रणदीप, आरुषि शर्मासंगीत:-प्रीतम,फ़िल्म से पहले की चर्चा :-पिछली फिल्म लव आजकल 2009 में सैफ, दीपिका, ऋषि कपूर के साथ इम्तियाज ने ही बनाई थी, सफल भी रही थी, फ़िल्म मूलतः किशोरवय को लेकर बुनी गई है, प्रेम कहानी है, लेकिन इस बार आज और कल के फर्क में इम्तियाज बेपटरी हो गए है, इस फ़िल्म का अंदाजे बया यानी प्रस्तुतिकरण पिछले अंदाज़ में ही भुनाने की कोशिश की गई लेकिन अब यह तरीका…