Monday, 8 June 2020

जपुरी फिल्‍म ‘पावर ऑफ गमछा’ का पटना में हुआ भव्‍य मुहूर्त

बिहार का गमछा के साथ पुराना नाता रहा है। अक्‍सर भोजपुरी फिल्‍मों में हीरो को गमछा के साथ देखा गया है, लेकिन अब उस गमछे का पावर लेकर सिंगर – एक्‍टर गुंजन सिंह जल्‍द नजर आयेंगे। वो भी अपनी आने वाली फिल्‍म ‘पावर ऑफ गमछा’ में, जिसका भव्‍य मुहूर्त बिहार की राजधानी पटना में धूमधाम से संपन्‍न हो गया। यह फिल्‍म एक्‍शन और रोमांस से लबरेज होगा। फिल्‍म में बिहारी स्‍वाभिमान का प्रतीक गमछा मुख्‍य आकर्षण होगा। फिल्‍म ‘पावर ऑफ गमछा’ के निर्देशक आर्यन डीडीके और अशोक सम्राट होंगे। फिल्‍म में गुंजन सिंह‍ के अपोजिट लीड फीमेल किरदार…