Sunday, 7 June 2020

अब राजस्थान में इस प्रकार होगा राशन का वितरण, सरकार ने दिए ये निर्देश

जयपुर। राजस्थान सरकार ने उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण को लेकर एक बार फिर से बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत अब राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को आज से पोस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन के पश्चात ही उचित मूल्य की दुकानों से राशन का वितरण किया जाएगा। ऑफलाइन चल रही उचित मूल्य की दुकानों के अलावा राशन वितरण के सभी ट्रांजेक्शन पोस मशीन द्वारा बायोमेट्रिक सत्यापन के पश्चात किए जाएंगे।



तो इस कारण रात दस बजे बाद किसी से नहीं मिलती थी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे!



खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने रमेश चन्द मीना ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते बताया था कि पोस मशीन पर पुन: बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण शुरू करने हेतु कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी एवं बार-बार हाथों को धोना एवं सेनेटाइज करना जरूरी होगा। इस दौरान इस बीमारी से बचने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्णत: पालना करनी होगी।



अब सचिन पायलट ने कर दी ये बड़ी घोषणा, लोगों को मिलेगा ये बड़ा लाभ



खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने रमेश चन्द मीना ने बताया की उचित मूल्य दुकानदार को रोजाना पोस मशीन को शुरू करने से पहले अच्छे से सेनेटाइज करना होगा। इसके बाद ही मशीन पर लाभार्थी का अंगूठा या फिंगरप्रिन्ट लगवाने से पहले लाभार्थी के हाथों को भी सेनेटाइज करना होगा।