Sunday, 7 June 2020

कांग्रेस को राज्यसभा चुनावों से पहले लगा ये बड़ा झटका, अब इस नेता ने दे दिया इस्तीफा

इंटरनेट डेस्क। गुजरात में राज्यसभा चुनावों से पहले ही कांग्रेस परेशानी में घिरती हुई नजर आ रही है। गुजरात में राज्यसभा की 5 सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले ही मोरबी सीट से पार्टी के विधायक बृजेश मेरजा ने आज अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।





किम जोंग उन की बहन की एक धमकी से झुक गया ये देश, माननी पड़ी ये बात



विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने विधायक बृजेश मेरजा के इस्तीफे की जानकारी दी है। इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस के दो विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। मार्च से अब तक कांग्रेस के आठ विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।





कांग्रेस ने गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है। अब आठ विधायकों के इस्तीफे के बाद अब इन चुनावों में कांग्रेस की राह मुश्किल हो गई है।



चीन ने एक बार फिर से भारत को दे डाली ये चेतावनी, कहा- आग से...



अभी गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास 103 सीटें हंै। जबकि अब कांग्रेस पास केवल 65 विधायक ही है। जबकि दस सीटें अभी खाली है।