Sunday, 7 June 2020

किम जोंग उन की बहन की एक धमकी से झुक गया ये देश, माननी पड़ी ये बात

इंटरनेट डेस्क। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ गई है। इस बार किम यो जोंग ने दक्षिण कोरियो को ऐसी धमकी दे डाली जिसके कारण यह देश उत्तर कोरिया के सामने झुक गया है। इस धमकी के बाद दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया की एक बात माननी पड़ी। इसके बाद दक्षिण कोरिया ने घोषणा कर दी कि वह अब उत्तर कोरियाई विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।





चीन ने एक बार फिर से भारत को दे डाली ये चेतावनी, कहा- आग से...



गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के विद्रोही किम जोंग उन की तानाशाही के विरोध वाले मेसेज लिखे गुब्बारे दक्षिण कोरिया की सीमा पर गुब्बारे उड़ाते रहते हैं। इन पर लगाम कसने के लिए ही किम जोंग की बहन ने दक्षिण कोरिया को धमकी दी थी।





कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बदला अपना ये फैसला, जारी की नई गाइडलाइन



किम यो जोंग ने इस विरोध प्रदर्शन को नहीं रोकने पर वह दोनों देशों के बीच हुए सैन्य समझौता रद्द करने के संबंध में दक्षिण कोरिया को धमकी दी थी। इस धमकी के बाद दक्षिण कोरिया ने घोषणा कर दी कि वह इस प्रकार के विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए नया कानून बनाएगा।