
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार अब कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन को समाप्त करने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन मेें छूट का दायरा बढऩे के साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में भी अब तेजी से इजाफा होता जा रहा है। इसी संबंध में एक बार फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को चेतावनी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारत को लेकर बोल दी ये डराने वाली बात
डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात स्थिति कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक मिशेल रियान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लॉकडाउन समाप्त होने से भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में उछाल देखने को मिल सकता है।
क्या भारत में फिर से लगेगी लॉकडाउन की पाबंदियां? मिल रहे हैं ऐसे संकेत
मिशेल रियान ने कहा कि हालांकि, भारत में कोरोना महामारी को लेकर स्थिति अभी विस्फोटक नहीं हुई है, लेकिन लॉकडाउन को समाप्त करने की ओर बढऩे के साथ इस प्रकार का जोखिम बना हुआ है।भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। अब ये संख्या दो लाख से काफी आगे पहुंच चुकी है। इस संख्या का बढऩा देश के लिए बड़ी चिंता का कारण है।