Sunday, 7 June 2020

क्या अब भाजपा का साथ छोडऩे जा रहे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया? कही ये बात

इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से कथित तौर पर ;भाजपा हटा देेेने के कारण सुर्खियों में आए हैं।





डब्ल्यूएचओ ने भारत को दे दी ये चेतावनी, कहा-ऐसा करना पड़ सकता है भारी



खबरों के अनुसार सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से कथित तौर पर भाजपा के स्थान पर जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। इसके बाद उनको लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जो रहे हैं। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन कयासों पर विराम लगाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रभारियों को शुभकामनाएं दी हैं।





डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारत को लेकर बोल दी ये डराने वाली बात



गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसी साल भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को झटका दिया था। उनके भाजपा में शामिल होने की वजह से ही मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गई थी।अब बताया जा रहा है उनके समर्थन में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायकों को उप चुनावों में बीजेपी की ओर से टिकट मिलने में परेशानी हो रही है।