जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक स्थलों, दुकानों आदि पर मास्क नहीं पहनने और दूरी के नियमों का पालन नहीं करने पर चालान के प्रावधान को सख्ती से लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
तो इस कारण रात दस बजे बाद किसी से नहीं मिलती थी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे!
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सीएम निवास पर कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति की नियमित समीक्षा बैठक के दौरान इस प्रकार के निर्देश देते हुए कहा कि अब तक पुलिस द्वारा 40 हजार से अधिक उल्लंघन के मामलों में जुर्माना लगाया गया है। इस पर सीएम गहलोत ने कहा कि हैल्थ प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जुर्माने का उद्देश्य लोगों को इसकी पालना के लिए जागरूक करना है।
अब सचिन पायलट ने कर दी ये बड़ी घोषणा, लोगों को मिलेगा ये बड़ा लाभ
इसी दौरान उन्होंने राजस्थान में संस्थागत तथा घरों में क्वारेंटाइन किए गए लोगों की संख्या घटने के बावजूद स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार सजग रहकर कोरोना के संक्रमण की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान सीएम ने कहा कि जिन लोगों को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर भी घरों में क्वारेंटाइन किया गया है, उनके स्वास्थ्य की भी समुचित मॉनिटरिंग की जाए और आवश्यकता पडऩे पर उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए।