Monday, 8 June 2020

हैदर काजमी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं मधुबनी की ‘बैंडिट शकुंतला’ की कहानी

सन 1994 में सीमा बिस्‍वास को लेकर दस्‍यु फूलन देवी पर एक फिल्‍म आयी थी ‘बैंडिट क्‍वीन’। अब ऐसी ही एक फिल्‍म ‘बैंडिट शकुंतला’ लेकर आ रहे हैं निर्देशक हैदर काज़मी, जिनकी फिल्‍मों को इंटरनेशनल स्‍तर पर एक्‍सपोजर मिलता रहा है। ‘बैंडिट शकुंतला’ बिहार के मधुबनी की कहानी है। इसमें अपने ही रिश्तेदारों और साथी ग्रामीणों द्वारा एक गैंगरेप पीड़िता ने अन्याय का बदला लेने के लिए हथियार उठाया था। शकुंतला की कहानी फूलन के जीवन से जुड़ी है। इस फिल्‍म को हैदर काजमी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे…