Monday, 8 June 2020

12 मई को रिलीज होगा सुपर स्‍टार रितेश पांडेय का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’

भोजपुरी सुपर स्‍टार रितेश पांडेय का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ कल 12 मई को यशी फिल्‍म्‍स पर रिलीज होगा। रितेश पांडेय पर दुबई में फिल्‍माया गया यह पहला इंटरनेशनल भोजपुरी अलबम है। इसमें उनके साथ मधु शर्मा नजर आने वाली हैं। मधु और रितेश की जोड़ी पहली बार अलबम में नजर आने वाली है। ऐसे में यकीनन इस गाने को लेकर भोजपुरी के दर्शकों की उत्‍सुकता बढ़ने वाली है। यह गाना कल शाम 7 बजे रिलीज हो रही है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। अभय सिन्‍हा की यशी…