इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है। आज हम उनके राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो। योगी आदित्यनाथ साल 1994 में पूर्ण रूप से संन्यासी बन गए थे। हालांकि वह सन 1990 में स्नातक की पढ़ाई करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ चुके थे।
इसके बाद उन्हें केवल 26 साल की उम्र में ही सन 1998 से गोरखपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लडऩे का मौका मिला। इस चुनाव में वह जीत दर्ज कर बारहवीं लोक सभा (1998-99) के सबसे युवा सांसद बने थे। इसक बाद वह 1999, 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा सांसद बनने में सफल रहे।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी को 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुनकर सीएम का पद सौंपा गया। अब योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किए हैं जिसके कारण उनकी गिनती देश के दिग्गज नेताओं में होने लगी है।