भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के उप निर्वाचन 2020 की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की जा चुकी है। चुनावी प्रक्रिया के तहत कानून व्यवस्था की दृष्टि से यह आवश्यक हो गया है कि विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 जाफौ लागू की जाए। इसके संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए जाएं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति क्या कर सकता है, क्या नहीं कर सकता:-
(1) बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के जुलूस, रैली, धरना या सभा का आयोजन/संचालन नहीं करेगा और न ही उसमें सम्मिलित होगा।
(2) कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य नहीं करेंगा जिसके कारण शिक्षण संस्थाऐं, होटल, दुकानें, उद्योग, निजी एवं सार्वजनिक सेवाओं में व्यवधान उत्पन्न हो सके।
(3) कोई भी व्यक्ति सक्षम अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं करेगा।
(4) आग्नेय शस्त्र, धारदार हथियार, बांस, बल्लम, फर्सा, भाला आदि लेकर नहीं घूमेगा और न ही उनका प्रदर्शन करेगा। सभी आग्नेय शस्त्र की अनुज्ञप्ति निलंबित की जाती है, अनुज्ञप्तिधारी तत्काल अपने शस्त्र संबंधित थाने में जमा कराये।
(5) उपरोक्त जारी की जाने वाली अनुमति हेतु सक्षम प्राधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नेपानगर रहेंगे।
उपरोक्त आदेश का पैरा (3) व (4) निम्नलिखित व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा:-
(अ) ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट,
(ब) ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी,
(स) ड्यूटी पर तैनात अन्य अधिकृत लोक सेवक,
(द) राज्य शासन एवं केन्द्र शासन द्वारा दी गयी छूट वाले नागरिक,
30 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
IPS पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी की पिटाई वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
BF ने नाबालिग GF से रेप किया फिर रिश्तेदार को सौंप दिया
SANWER में सीएम शिवराज सिंह का भाषण छोड़कर जाने लगे लोग, पुलिस ने रोका
पानी की टंकी गोल क्यों बनाई जाती है, चौकोर या तिकोनी क्यों नहीं होती
INDORE में लड़कियों ने बताया: पुलिस वाले भी हैवानियत करते थे
बिजली गिरने पर बंद कार में बैठा व्यक्ति सुरक्षित क्यों बच जाता है, यहां पढ़िए
JABALPUR COLLECTOR WHATS-APP NUMBER – केयर बाय कलेक्टर
GWALIOR: पति के सामने महिला के कपड़ों में बीयर उड़ेलने वाले लड़कों पर रासुका की कार्रवाई
BHOPAL डॉक्टर की पत्नी इसी सेल्फी के बाद डैम के पानी में बह गई
IPS पुरुषोत्तम शर्मा की महिला मित्र मैदान में, बयान दिया, पुलिस से शिकायत की
भारत का एक गांव जहां बेटी विदा नहीं होती, दामाद घर जमाई बनते हैं
HIGH COURT ने ग्वालियर सहित 5 जिलों के कलेक्टर-एसपी तलब किए
IPS शर्मा को मिला बेटी का साथ, जबकि पत्नी-बेटा खिलाफ
BHOPAL में पुलिसकर्मी के बेटे की दिनदहाड़े हत्या
MADHYA PRADESH में आचार संहिता लागू, उप चुनाव कार्यक्रम घोषित
मध्य प्रदेश केबिनेट: परिवहन निगम कर्मचारी, पटवारी, मुरैना, छतरपुर, पिछड़ा वर्ग आयोग, स्वास्थ्य सेवाएं
BHOPAL AIMS के कर्मचारी पर टीचर ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
IPS पुरुषोत्तम शर्मा की महिला मित्र मैदान में
DABRA उप चुनाव क्षेत्र के SDM की कोरोना से मौत
MADHYA PRADESH में प्राइमरी स्कूल के हर शिक्षक को कम से कम एक कहानी लिखनी होगी
KP SINGH के पिछोर में दीवारें दरक रही हैं, सब कुछ ठीक नहीं है
MP IPS TRANSFER LIST 29 SEP 2020
MADHYA PRADESH के हर जिले में सरकारी EFA SCHOOL शुरू किया जाएगा
Category : bhopalsamachar,Madhyapradesh,mp election news,mp news,Political