कहते हैं जहाँ चाह होती है वहाँ राह होती है, इस बात को सच कर दिखाया है डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव ने। जहाँ इस lockdown के दौर में पूरी बॉलीवुड बंद है वहीं डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ मिल कर एक अनोखी शार्ट फ़िल्म बना डाली, फ़िल्म का नाम है The New World. इस फ़िल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फ़िल्म के शूटिंग के दौरान lockdown के नियमों का पुरी तरह से पालन किया गया है। फ़िल्म के हर कलाकार ने अपने अपने घर से…
HomeUnlabelled
Lockdown में भी कम नहीं हुआ डायरेक्टर आशीष के टीम का जुनून, घर बैठे बना डाली अनोखी
शार्ट फ़िल्म।