भोजपुरी सिने जगत में सक्सेस का पर्याय बने चुके पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ रिलीज होते ही खूब वायरल हो रहा है। दुबई में शूट इस गाने में एक बार फिर से पवन सिंह का जलवा खूब देखने के मिल रहा है। पवन सिंह इस गाने में कई मशहूर मॉडल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आये हैं। इस गाने को एक बार फिर से यशी फिल्म्स के द्वारा बनाया गया और रिलीज भी यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से ही रिलीज किया गया है।…
Home
नवीनतम गपशप
भोजपुरी
शीर्ष आलेख
सुपर स्टार पवन सिंह पर फिल्माया गया दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ
वायरल