Sunday, 7 June 2020

कमाई के मामले में अब अक्षय कुमार ने इन अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को छोड़ा पीछे, पिछले एक साल में कमाए इतने करोड़ रुपए

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर से फोर्ब्स की दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 100 हस्तियों की सूची में जगह पाने में सफल हो गए हैं। हालांकि अक्षय कुमार इस साल अपने पिछले साल के 33वें स्थान से 19 स्थान पीछे आ गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उनकी कमाई पर प्रभाव पड़ा है।





दो शादियों के नाकाम होने के बाद इनके प्यार में पड़ी अभिनेत्री श्वेता तिवारी, खुद ने किया खुलासा



फोर्ब्स ने जून 2019 से मई 2020 के दौरान एक अनुमानित कर पूर्व आय 48.5 मिलियन (लगभग 366 करोड़ रुपए) कमाने के कारण बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार को सूची में 52वें स्थान पर जगह दी है। अक्षय कुमार इस सूची में जगह बनाने वाले एक मात्र भारतीय है। फोर्ब्स की इस सूची में शीर्ष पर मेकअप मोगुल काइली जेनर हैं। जिनकी अनुमानित कमाई लगभग 4,453 करोड़ रुपए हैं।





बचपन में ऐसी दिखती थी बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी, फोटोज देखेंगे तो...



इस समय बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता अक्षय कुमार ने एक वर्ष की कमाई के मामले में कॉनर मैक्ग्रेगर (53), जेनिफर लोपेज (56), विल स्मिथ (69), रिहाना (60), जैकी चैन (80), एडम सैंडलर (75) जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने पिछले साल बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी थी।