Monday, 8 June 2020

जल्द आ रहा है युवा फिल्म निर्देशक आशीष श्रीवास्तव की नयी फिल्म :- “संस्कृति “

नए विषयों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर युवा फिल्म निर्देशक आशीष श्रीवास्तव जल्द एक नयी शोर्ट फिल्म ले कर आ रहे है | बीते दिनों शार्ट फ़िल्म “संस्कृति” की पोस्टर रीलिज़ के साथ शूटिंग शुरू हो गई। फ़िल्म के लखेक, निर्देशक एवम निर्माता आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ये फ़िल्म सामाजिक मुद्दे से जुड़ी हुई है। जैसा कि आशीष जी ने हमें पहले बताया था इस फ़िल्म में उन्होंने सभी नए एवम युवा कलाकारों को मौका दिया है। उन्होंने ने बताया कि फ़िल्म संस्कृति को लेकर वो एवं उनकी…