भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू एक बार फिर से सोशल मीडिया से लेकर अपने दर्शको बीच सुर्खिया बटोर रहा है।खबर आपको थोड़ा सोचने पर मजबूर कर सकती है लेकिन दरसल इस बार मामला कुछ अलग है।प्रदीप पांडेय चिंटू की होम प्रोडक्शन में बनी पिछले वर्ष की सबसे सफलतम फ़िल्म”दुल्हन चाही पाकिस्तान से पार्ट 2″का एक गाना “कहे सब लोग पगला रे”दर्शको के बीच काफी सुनी जा रही है।बता दूं कि इस गाने को स्वर वध किया है आलोक कुमार जबकि इस गाने पर अभिनेता प्रदीप पांडेय…