Sunday, 7 June 2020

लॉकडॉउन के दौरान किरण खतिवड़ा की वैश्विक प्रस्तुति ग्लोबल पंडेमिक कोविड-१९

अभिनेता, निर्माता-निर्देशक किरण खतिवड़ा हमेशा नए-नए सृजन में मजे से लगे रहते हैं, नेपाल झापा मे जन्मे वर्तमान में मुम्बई को अपना कर्मनगर बना रखें हैं. बहुप्रतिभा के धनी किरण खतिवडा ने नेपाल से बनी हुई पहली सन्ताली फिल्म बनोदल के जरिए इंटरनेशनल डेब्यु डायरेक्टर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफर, बेस्ट जुरी फिल्म अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं. उसकी सफलता के कारण ही आज वो बॉलीवूड में छलांग लगा चुके हैं. उन्होनें मुंबई से आपनी आगामी फिल्म तुझसा ज़मी पे कहाँ के म्यूजिक का काम खत्म करके नेपाल झापा अपने घर लौट…