Monday, 8 June 2020

लैला मजनू का जलवा बरकरार, दूसरे सप्ताह में दिखा दर्शको का जनसैलाब

भोजपुरी फिल्मों के नामचीन फ़िल्म मेकिंग कंपनी साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म”लैला मजनू”पिछले शुक्रवार को बिहार झारखण्ड के सिनेमाघरो में रिलीज किया गया था,फिल्मे अच्छे ओपनिंग ही नही बल्कि बॉक्स ऑफिस धूम मचा दिया है।राजकुमार आर पाण्डेय द्वारा निर्माण की गई फ़िल्म के निर्देशक महमूद आलम है।फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में युवा स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू और आइकॉन क्वीन अक्षरा सिंह व अन्य है।पिछले वीक में रिलीज हुई यह फ़िल्म दर्शको बेहद पसंद आ रही है।फ़िल्म आज के समय के पारिवारिक परिवेश की कहानी पर केंद्रित है।फ़िल्म में…