Monday, 8 June 2020

अभिनेता आर्यन विकल की फिल्म “बेदाद” का पोस्टर लॉन्च

बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों के नाम भी अनोखे और एकदम नए रखने का ट्रेंड चल पड़ा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जल्द ही एक अलग से टाइटल वाली फिल्म रिलीज़ होने जा रही है जिसका नाम है “बेदाद”। आज निर्देशक अनिल रामचन्द्र शर्मा की हिंदी फिल्म “बेदाद” का पोस्टर मुंबई के अंधेरी स्थित द बैरल कम्पनी क्लब में लॉन्च किया गया जहां फिल्म से जुड़ी पूरी टीम के साथ मीडिया की भारी संख्या मौजूद थी। इस अलग सी फिल्म से आर्यन विकल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे…