Monday, 8 June 2020

विवाह और दोस्तना के बाद प्रदीप सिंह की अगली फिल्म “सात हिंदुस्तानी” चिन्टू व काजल राघवानी की दिखेगी जोड़ी

भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध फ़िल्म मेकर प्रदीप सिंह अपनी होम प्रोडक्शन वर्ल्ड वाईड फ़िल्म प्रोडक्शन,यशी फिल्म्स अभय सिन्हा प्रस्तुत इन एशोसिएशन विथ रेनुबिजय फिल्म्स के बैनर तले बनाने जा रही आगामी नई भोजपुरी फिल्म”सात हिंदुस्तानी” का घोषणा के साथ साथ इसकी शूटिंग की भी महीना तय कर दिया है।उन्होंने बताया की इसकी शूटिंग की प्लानिंग हम लोगो ने लगभग लगभग पूरी तरह से कम्पलीट कर लिया है,लेकिन पूरे भारत में क्रोना वायरस का कहर जारी को लेकर इसकी निर्धारित समय अगले मई माह में तय किया गया है।बताते चले कि…