वर्तमान समय में जहां पूरा विश्व कोरोना की भयंकर आपदा से जूझ रहा है और भारत का बॉलीवुड कोरोना के कारण जारी राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है वैसे में कला के महान साधक रूहानी संगीतकार, गायक, गीतकार, निर्माता, निर्देशक सुधाकर स्नेह इन दिनों जन जागरूकता अभियान के तहत लगातार अपने गीत-संगीत से लोगों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। इनके द्वारा जारी गीत ‘हम में है दम..’ व भारत हैं हम…’ के बाद कोरोना वारियर्स को समर्पित गीत ‘देश के प्रहरी तुम्हें नमन..’ इसी हप्ते रिलीज़…