ये हैं इस साल के बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स: बैटरी, परफॉर्मेंस और कैमरा

मुन्ज़िर अहमद
नई दिल्ली, 25 दिसंबर 2018, अपडेटेड 16:48 IST
इस साल कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं जिन्हें आप खरीदेंगे तो पछताएंगे नहीं. कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन्स हैं जिन्हें खरीदना आपके लिए भारी पड़ सकता है. चलिए अभी हम आपको इस साल लॉन्च हुए कुछ ऐसे बजट स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जो ओवरऑल बेहतर हैं. चाहे बात परफॉर्मेंस की हो, फोटॉग्रफी, बैटरी बैकअप या डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी, ये डिवाइस हर पैमाने पर खरे उतरते हैं.
Xiaomi Redmi Note 6 Pro
शाओमी के इस स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट पर शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. इसके दो वेरिएंट हैं – 4GB रैम और 64GB मेमोरी है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Asus ZenFone Max M2इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 12,999 रुपये से शुरू है. इसमें 6.26 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यह तीन मेमोरी वेरिएंट्स के साथ मिलता है जिसमें 3GB, 4G और 6GB रैम हैं. इस स्मार्टफोन में भी डुअल रियर कैमरा मिलता है. इस स्मार्टफोन के बारे में और भी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
Realme 2 Pro
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,990 रुपये है और इसके तीन वेरिएंट हैं. 4GB रैम के साथ 64GB मेमोरी, 6GB रैम के साथ 64GBम मेमोरी और 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. फोटॉग्रफी के लिए इसमें भी डुअल रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सिर्फ एक कैमरा है. इस स्मार्टफोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Moto One Power
इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है. इसकी खासियत ये है कि इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. दूसरी खासियत यह Android One प्लेटफॉर्म पर चलता है यानी आपको स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस मिलेगा. नए अपडेट्स भी मिलते रहेंगे. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें बेजल लेस डिस्प्ले दी गई है.