Reliance Jio की तरह BSNL और Vodafone Idea के ग्राहकों के लिए भी अब कोई ब्लैकआउट डेज़ नहीं
,
रिलायंस जियो की राह पर चलते हुए Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) और Vodafone Idea ने ब्लैकआउट डेज़ को बंद करने का फैसला किया है।

उद्यमियों की हत्याओं से नीतीश चिंतित, बिहार में अब औद्योगिक सुरक्षा बल गठित होगा
Reported by: Manish Kumar, Edited by: सूर्यकांत पाठक,
बिहार में जल्द ही सीआईएसएफ की तर्ज पर औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान उद्योग और उद्योगपतियों की सुरक्षा करते हुए दिखाई देंगे. इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को की.

New Year's Eve 2018: प्रियंका-निक से तैमूर अली खान तक, जानें कैसे नया साल मना रहे बॉलीवुड स्टार्स
Written by: अल्केश कुशवाहा,
फिलहाल साल 2019 आज खत्म हो रहा है और जाते हुए साल को लोग पूरी तरह से एन्जॉय कर विदाई देना चाहते हैं. साथ ही नए साल का स्वागत भी अलग अंदाज में करना चाहते हैं. इस दौरान बॉलीवुड हस्तियां भी अपने तरीके से नए साल को मनाने के लिए तैयार हैं. अधिकतर स्टार्स नव वर्ष का स्वागत अपने करीबियों के साथ देश-विदेश की एग्जॉटिक जगह पर घूमकर कर रहे हैं.

इस IAS टॉपर को हार्वर्ड में मिले 170 में से 171 नंबर, इमोशनल पोस्ट से पापा दो दिया क्रेडिट
Written by: अर्चित गुप्ता,
आईआईटी के पढ़े और 2002 आईएएस बैच के ऑफिसर अंकुर गर्ग (Ankur Garg Ias) ने 170 अंकों की परीक्षा में 171 अंक हासिल किए हैं. इससे एक बार फिर ये साबित होता है, कि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है. अंकुर (Ankur Garg) को मैक्रो इकोनॉमिक्स में 170 में से 171 अंक मिले हैं. अंकुर गर्ग ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जब मैं स्कूल में था, तब मेरे पिता मुझसे कहते थे कि 10 में 10 अंक लाना पर्याप्त नहीं है. हमेशा 10 में से 11 अंक लाने का प्रयार करो. मैं शायद ही समझ पाता था कि ये कैसे हो सकता है. लेकिन अब स्टूडेंट लाइफ के आखिरी सफर में मुझे मैक्रो इकोनॉमिक्स कोर्स में 170 में से 171 अंक मिले हैं.

दिल्ली में मेट्रो शौकिया सवारी नहीं बल्कि रोज की जरूरत, किराया घटाया जाए : मनीष सिसोदिया
ख़बर न्यूज़ डेस्क,
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को मेट्रो का किराया घटाने पर जोर देते हुए कहा कि आम लोग ज्यादा किराया देने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि "मेट्रो कोई शौकिया सवारी करने के लिए नहीं है बल्कि यह रोज की जरूरत है."

'गणतंत्र दिवस' पर इस बार झंडा फहराने के बाद क्या करेंगे? अगर कुछ नहीं तो सुने आमिर खान की ये अपील
Written by: अल्केश कुशवाहा,
हालांकि अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन उन्होंने एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है. स्टार प्लस पर आने वाला प्रोग्राम 'रुबरू रोशनी' इस गणतंत्र दिवस को दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. यह प्रोग्राम स्टार प्लस पर सुबह 11 बजे प्रीमियर की जाएगी. फिल्म की घोषणा करते हुए, आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लोगों से गणतंत्र दिवस पर उनके प्लान के बारे में पूछा है.

Samsung Galaxy Note 9 को 15 जनवरी को मिलेगा एंड्रॉयड पाई अपडेट
Gadgets 360 Staff,
Samsung जनवरी 2019 में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 9 के लिए स्टेबल एंड्रॉयड पाई अपडेट जारी करेगी। इसके अतिरिक्त Samsung Galaxy Note 8 और Galaxy S8 सीरीज़ के स्मार्टफोन को अगले साल फरवरी में एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने की उम्मीद है।

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का मामला, शव के टुकड़े बैग में ले जाते दिखे लोग, देखें- CCTV Footage
भाषा,
तुर्की के एक टेलीविजन चैनल ने एक सीसीटीवी फुटेज का प्रसारण किया है जिसमें कुछ लोगों को सूटकेस और बैग ले जाते हुए दिखाया है. कहा जा रहा है कि इन सूटकेस और बैग में सऊदी अरब के दिवंगत पत्रकार जमाल खशोगी (Jamal Khashoggi) के शव के टुकड़ों को ले जाया जा रहा है.

बीजेपी के IT सेल के प्रमुख बोले- 2019 के चुनाव में हार के डर से विपक्ष फैला रहा है 'फेक न्यूज'
ख़बर न्यूज़ डेस्क,
बीजेपी ने विपक्षी दलों पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि विपक्षी दल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कुछ खास जाति समूहों में आक्रोश और दरार पैदा करने के लिए ‘फेक न्यूज’ का सहारा ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों में हार का डर है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के एक विशेष समुदाय पर निशाना साधने संबंधी समाचार क्लिपिंग का हवाला देते हुए बीजेपी के आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने कहा कि यह फर्जी खबर है. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के ट्विटर हैंडल से इसे ट्वीट किया गया जिसे बाद में हटा दिया गया.

Happy New Year 2019 LIVE Updates: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल का जश्न शुरू, जमकर हो रही आतिशबाजी, देखें VIDEO
ख़बर न्यूज़ डेस्क,
Happy New Year 2019 LIVE Updates: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल (Happy New Year 2019) का आगाज हो चुका है. हर साल न्यूजीलैंड के इस शहर में सबसे पहले नए साल का स्वागत किया जाता है. भारतीय समय के मुताबिक, शाम 4.30 बजे न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में (स्थानीय समय 12 बजे) न्यू ईयर का जश्न शुरू हुआ. वहां जमकर आतिशबाजी हुई. बता दें कि न्यूजीलैंड का समय भारत से लगभग 7.30 घंटे आगे है, इसलिए नए साल का जश्न सबसे पहले वहीं शुरू होता है.

Poco F1, Redmi Note 5 Pro, Nokia 6.1 Plus और Realme C1 को सस्ते में खरीदने का मौका
Gadgets 360 Staff,
ग्राहकों को सीमित समय के लिए चुनिंदा मोबाइल सस्ते में उपलब्ध कराने के लिए Flipkart और Qualcomm के बीच साझेदारी हुई है। फ्लिपकार्ट पर आयोजित हो रही इस सेल को 'Qualcomm Days' का नाम मिला है।

सीएम कमलनाथ को जरूरत है सलाहकारों की, तलाश हुई तेज
ख़बर न्यूज़ डेस्क,
मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ को राजकाज के लिए सलाहकारों की आवश्यकता है. प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद करीब हर स्तर पर बदलाव का दौर जारी है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए विभिन्न सलाहकारों की तलाश तेज कर दी गई है.

अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदा: 'मिसेज गांधी' का नाम आने पर अमित शाह का हमला, कहा- 'पुराना याराना' है
ख़बर न्यूज़ डेस्क,
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे (AgustaWestland Chopper Deal) में 'मिसेज गांधी' (Mrs Gandhi) का नाम सामने आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित (Amit Shah) शाह ने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल (Christian Michel) और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच दोस्ती 'काफी पुरानी और गहरी' है.

सलमान खान-शाहरुख खान को याद आए 'करण-अर्जुन', टीवी पर यूं देखी फिल्म; Video वायरल
Written by: अल्केश कुशवाहा,
इस वीडियो में शाहरुख-सलमान एक साथ टीवी पर अपनी ही फिल्म 'करण-अर्जुन' (Karan Arjun) देख रहे थे. सलमान खान (Salman Khan) ने कैप्शन में लिखा, 'करण+अर्जुन... पुरानी यादें'. वीडियो साल 1995 में आई फिल्म 'करण अर्जुन' का गाना 'ये बंधन तो प्यार का बंधन है...' से शुरू हुआ और फिर कैमरा घूमकर टीवी के सामने खड़े सलमान और शाहरुख पर गया.

गहरे पानी में वरुण धवन ने लगाई छलांग, मस्ती के मूड में यूं आए नजर... देखें Video
इस बीच समय मिलने पर वह छुट्टियां बिताने और मस्ती के मूड में दिखाई दिए. वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह एक गहरे पानी में छलांग लगाते हुए दिखाई दिए. वरुण धवन ने ऑरेंज कलर का शॉर्ट्स पहन रखा था. हालांकि उन्होंने इस बारे में जिक्र नहीं किया कि वह कहां पर हैं या किसके साथ हैं.

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर बोले, भारत के इन दो खिलाड़ियों ने बड़ा फर्क पैदा किया...
एनडीटीवी स्पोर्ट टीम,
भारतीय गेंदबाजों के सामने अब तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कमजोर साबित हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने भी अपनी टीम में विश्वस्तरीय बल्लेबाज नहीं होने पर खेद जताया. लैंगर के अनुसार, भारत की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli)और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मुख्य अंतर पैदा किया.

Top 5 News: तीन तलाक बिल पर तकरार, भारतीय सेना ने किया पाक के मंसूबों को नाकामयाब
ख़बर न्यूज़ डेस्क,
राज्यसभा में सोमवार को तीन तलाक संबंधी विधेयक को कांग्रेस ने संयुक्त प्रवर समिति में भेजने की मांग करते हुए कहा कि इससे बहुत सारे लोगों का जीवन प्रभावित होगा. हालांकि सरकार की ओर से कहा गया कि मुस्लिम महिलाओं के अधिकार से जुड़े इस विधेयक को विपक्ष जानबूझ कर लटकाना चाहता है. वहीं, भारतीय सेना (Indian Army) की चौकी पर हमला करने के लिए रविवार को LoC में घुस रही पाकिस्तान (Pakistan) कीबॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की कोशिश को नाकाम कर दिया गया.

UP Assistant Teacher Admit Card 2018: मोबाइल पर एडमिट कार्ड एक क्लिक में करें डाउनलोड
ख़बर न्यूज़ डेस्क,
उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों (UP Assistant Teacher) के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (UP Teacher Admit Card) जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (UP Assistant Teacher Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड (Admit Card, Sarkari Results) ऑफलाइन या ईमेल के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.
सज्जन कुमार के बाद टाइटलर और कमलनाथ पर केस होगा स्ट्रांग : एचएस फुल्का
Reported by: Sharad Sharma, Edited by: सूर्यकांत पाठक,
सन 1984 के सिख विरोधी दंगों (1984 Anti Sikh Riots) के पीड़ितों के वकील एचएस फुल्का ने कहा है कि सज्जन कुमार (Sajjan Kumar) के पास सारे कानूनी विकल्प थे और हमें लग रहा था कि वह सरेंडर से बचने की कोशिश करेगा. वह हाई कोर्ट गया था, सुप्रीम कोर्ट भी गया, लेकिन उसके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा था. इसलिए उसको सरेंडर करना पड़ा.

Triple Talaq Bill: आसान नहीं राज्यसभा की राह, यह है विपक्षी एकता का गणित...
ख़बर न्यूज़ डेस्क,
राज्यसभा में सोमवार को तीन तलाक संबंधी विधेयक (Triple Talaq Bill) पर चर्चा नहीं हो सकी. कांग्रेस के नेतृत्व में लगभग समूचे विपक्ष ने इसे प्रवर समिति में भेजने की मांग की, वहीं सरकार ने आरोप लगाया कि विपक्ष मुस्लिम महिलाओं के अधिकार से जुड़े इस विधेयक को जानबूझकर लटकाना चाहता है. दोनों पक्षों के अपने-अपने रुख पर कायम रहने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो सकी और हंगामे के कारण कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. अब इस विधेयक पर 2 जनवरी को चर्चा होगी. हालांकि लोकसभा में जिस आसानी से यह बिल पास हो गया, राज्यसभा में इसकी राह इतनी आसान नहीं दिख रही.