Monday, 8 June 2020

पाखी हेगड़े फिल्म ‘प्यारी दादी मां’ में निभायेंगी 65 वर्षीय महिला का किरदार

अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री पाखी हेगड़े जल्‍द ही एक 65 वर्षीय महिला के किरदार में नजर आने वाली हैं। बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत एवं गुड वर्क कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘प्यारी दादी मां’ में वे यह किरदार निभायेंगी। यह किरदार उनके लिए बेहद चाइलेंजिंग होने वाला है। लेकिन पाखी की पहचान भी चुनौतीपूर्ण किरदार को सहजा के साथ निभाने की रही है। पाखी को हमेशा महिला प्रधान फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा गया है। इस…