Monday, 8 June 2020

खेसारी लाल के साथ भोजपुरी फिल्मो में नजर आ चुके मंटू लाल ने की पीएम केयर में 5100 रूपये की मदद

वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे देश में लॉकडाउन का आज 15वां दिन है। इस संकट की स्थि‍ति में भोजपुरी अभिनेता मंटू लाल ने पीएम केयर में 5100 रूपये की आर्थिक मदद की। उन्‍होंने ये मदद देश के बड़े बुजुर्गों (महिला – पुरूष) के देख रेख और दवा ईलाज के लिए प्रधानमंत्री सहायता कोष में दी है। इसको लेकर मंटू लाल ने अपने प्रचारक संजय भूषण पटियाला से कहा की – ‘मैं तो खाने – कमाने वाला एक छोटा – मोटा एक्‍टर हूं। इस मुश्किल स्थित में मैं अपने बुजुर्गों के…