Monday, 8 June 2020

होली पर रिलीज खेसारीलाल यादव की फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ को मिली धमाकेदार शुरुआत, सभी शोज हॉउसफुल

भोजपुरी पर्दे एक बार फिर से सुपर स्टार खेसारीलाल यादव का जलवा देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ जब होली पर रिलीज हुई, तो फ़िल्म के सारे शोज देखते ही देखते हॉउसफुल हो गए। वहीं, दर्शकों का हुजूम सिनेमाघरों के बाहर दिखा, जिनमें महिला दर्शकों की संख्या बेहद ज्यादा थी। सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों के उत्साह से बना मौहाल उस वक़्त की याद दिलाता है, जब भोजपुरी फ़िल्मों पर अश्लीलता के दाग नहीं लगे थे। वहीं जो दर्शक भी फ़िल्म देख…